पटियालाः बहादरगढ़ में पिछले 3 दिनों से नज़दीकी गांवों को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर पटियाला-राजपुरा हाईवे पर स्थित धरेड़ी जट्टां टोल प्लाज़ा पर किसानों का धरना जारी है। शुक्रवार को किसानों के नेताओं और नेशनल हाईवे अथॉरिटी तथा टोल कंपनी के अधिकारियों के बीच कई घंटों तक हुई बातचीत बेनतीजा रही। जिसके बाद शनिवार यानी आज बातचीत फिर से शुरू हो गई है। लेकिन उससे पहले किसानों द्वारा टोल पर धरना अभी भी जारी है। किसान नेताओं और इलाके के लोगों की मांग है कि टोल प्लाज़ा के नज़दीकी 30 गांवों को टोल मुक्त किया जाए।
आने‑जाने वाली आख़िरी 2 लेनें मुफ्त कर दी जाएं। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर के जिला प्रधान जोरावर सिंह बलवाड़ा, भारतीय किसान यूनियन भटेडी के ब्लॉक प्रधान अमरीक सिंह बहादरगढ़, मल्क सिंह सरपंच बहादरगढ़, आकाश राणा सदस्य पंचायत, किसान नेता सतपाल सिंह हमींदपुर सहित बड़ी संख्या में किसान नेता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।