लुधियानाः जिले के बहादुरके रोड स्थित दाना मंडी के नजदीक सब्जी मंडी में पर्ची को लेकर मामला गरमा हुआ है। आरोप है कि मंडी में अधिका टैक्स वसूला जा रहा है। इसी मामले को लेकर आज किसान नेता दिलबाग सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में किसानों ने ठेकेदारों और पार्किंग मुलाजिमों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना लगाया गया। वहीं दूसरी ओर मंडी बोर्ड के अध्यक्ष के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद मामला शांत करवाया गया। मामले की जानकारी देते हुए मंडी बोर्ड के अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने बताया कि बीते दिन पर्ची काटने को लेकर झगड़ा हो गया था।
किसान नेता ने कहा कि अगर मंडी में सफाई नहीं है तो वह पर्ची के पैसे किसलिए दें। इस मामले को लेकर सेक्रेटरी यहां पर मौजूद नहीं थे और वह रायपुर दफ्तर में काम के सिलसिले में गए हुए थे। जिसके बाद आज दोनों ठेकेदारों को बुलाया गया और सफाई को लेकर उन्हें चेतावनी दी गई। इस मामले को लेकर किसान नेता के सामने बात की गई और मामले को सुलझा लिया गया। इस घटना में हुए नुकसान की भरपाई भी कर दी गई है। वहीं किसानों की एंट्री को लेकर कहा कि उनकी एंट्री फ्री है और कोई भी किसान अपनी जमीन के दस्तावेज दिखाता है तो उन्हें एंट्री फ्री दी जाती है।
उन्होंने कहा कि अधिक चार्ज अगर कोई वसूलता है तो इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा। किसान नेता दिलबाग सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते दिन कुछ किसान मंडी में साग बेचने आए थे। पार्किंग मुलाजिमों ने अवैध वसूली को लेकर न केवल गाली-गलौज की बल्कि उन पर कृपाण से हमला कर दिया। किसान बुरी तरह घायल हुए हैं जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। दिलबाग सिंह ने बताया कि हमने अध्यक्ष को मंडी में फैली गंदगी और ओवरचार्जिंग का मौका दिखाया। ठेकेदारों ने अपनी गलती स्वीकार की है और भविष्य में ऐसा न करने का लिखित भरोसा दिया है। अध्यक्ष के आश्वासन पर हमने फिलहाल धरना खत्म कर दिया है।
