अमृतसरः किसानों ने केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का एलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सराकर किसानो के साथ धक्का कर रही है। जो शुरू से ही होता आया है। किसानों की करोड़ों रुपए की जमीनों को सरकार कोडियो के भाव खरीद रही है।
उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा। अगर किसान अपनी जमीनों के लिए उचित मुआवजे की मांग करते है तो उन पर अत्याचार किया जा रहा है। लाठियां बरसाई जा रही है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 7 मई को अमृतसर के देवीदासपुरा में दोपहर 12 बजे रेलवे ट्रैक को जाम करके सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने किसानों, मजदूरों को इस प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया है।