अमृतसरः जिले के देवीदासपुरा रेल ट्रैक के पास किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने के दौरान एडीजीपी पंजाब एसपीएस परमार, डीआईजी बॉर्डर रेंज और एसएसपी अमृतसर देहाती मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर से बातचीत की और बाद में रेलवे ट्रैक को खाली करा लिया गया। वहीं किसानों द्वारा धरना अस्थायी तौर पर समाप्त कर दिया गया। मीडिया से बातचीत में पंधेर ने कहा कि प्रशासन के साथ सहमति बन गई है और अधिकांश किसान नेताओं से बातचीत हो चुकी है।
यदि कोई नेता रह गया हो तो उससे फोन के माध्यम से संपर्क कर लिया जाएगा। उन्होंने पंजाब की जनता, किसानों, मजदूरों और महिलाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोग इस मोर्चे में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। पंधेर ने स्पष्ट किया कि धरने का मुख्य उद्देश्य बिजली संशोधन बिल 2025 को रद्द कराना और प्रीपेड मीटर जबरन लगाने से रोकना है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
अगली रणनीति के तहत 17 और 18 तारीख को डीसी कार्यालयों के सामने मोर्चे लगाए जाएंगे और यदि प्रशासन से बातचीत के जरिए समाधान नहीं निकला तो 19 तारीख को फिर रेल रोकने का ऐलान किया गया है। उधर एडीजीपी एसपीएस परमार ने बताया कि किसानों से बातचीत शांतिपूर्ण रही और सबको मनाकर रेल ट्रैक खाली करवाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार और किसान संगठन के बीच मांगों पर बातचीत की प्रक्रिया जारी रहेगी और आगे भी इन मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिए ही करने की कोशिश की जाएगी।