पटियालाः पंजाब राज्य लॉटरी के मासिक लॉटरी में पटियाला के गांव हिरदापुर (बख्शीवाला) के किसान सुखदेव सिंह की 1.5 करोड़ की लॉटरी निकली है। जिससे पूरे परिवार के साथ-साथ गांव में खुशी की लहर है। किसान सुखदेव सिंह ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से लॉटरी डाल रहे है।
आज तक उसकी लाटरी नहीं निकली थी, लेकिन इस बार उसकी किस्मत चमकी और लाटरी निकली है। किसान सुखदेव ने बताया कि उसके परिवार में उसकी पत्नी और तीन बेटियां है। तीनों बेटियां की शादी हो चुकी है। वह पिछले 30 सालों से पशु पालन विभाग में ठेकेदारी प्रणाली के तहत नौकरी करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉटरी से मिले पैसे में से वह गुरुद्वारा साहिब के लिए दसवंध निकालेंगे और जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे।