होशियारपुर। यूनाइटेड किसान मोर्चा के आह्वान पर पंजाब भर के अलग-अलग जिलों में DC ऑफिस के सामने किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र बिजली बिल 2025 ला रहा है। जिससे आम लोगों की जेब पर डाका पड़ रहा है, बिजली बिल 2025 के आने से सभी तरह की सब्सिडी खत्म हो जाएगी।
सबसे बड़ी बात यह है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने पंजाब के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली दी है, वह भी इसके साथ खत्म हो जाएगी और इस बिल से इंडस्ट्री को भी बहुत नुकसान होगा।
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार यह बिजली बिल लाकर कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि आज वे अपने MNREGA का नाम बदलकर जी राम जी करने के खिलाफ DC को एक मांग पत्र दे रहे हैं। अगर केंद्र सरकार जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में संयुक्त किसान मोर्चा मीटिंग करके आगे की रणनीति बनाएंगे।