फिरोजपुरः पंचायत विभाग की जमीन पर गैरकानूनी कब्जा करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विभाग की सवा 5 एकड़ जमीन तक पहुंचने वाले रास्ते पर गैरकानूनी कब्जा किया हुआ है। मामला फिरोजपुर के गांव निजाम वाले का है।
किसान शिंगारा सिंह ने बताया कि उसने लाखों रुपए का ठेका भरकर पंचायत की यह जमीन खेती के लिए ली थी। लेकिन जो रास्ता मुझे बताया गया था वह अब मुझे नहीं दिया जा रहा, क्योंकि उस रास्ते पर किसी का गैरकानूनी कब्जा है। दूसरे रास्ते पर अन्य किसानों की ओर से फसल उगा दी गई है, जिससे वह अपनी जमीन पर जाने में असमर्थ हो गए है।
किसान ने बताया कि जमीन की नीलामी के दौरान 2 लाख 47 हजार रुपए में जमीन का ठेका भरा है। सरकारी रिकॉर्ड में रास्ता दिखाया गया है, लेकिन उस रास्ते पर कब्जाधारियों ने कब्जा कर रखा है, जिसके कारण किसान काफी परेशानी हो रही है।
इस संबंध में जब पंचायत विभाग फिरोजपुर की बीडीओ सुखविंदर कौर से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी अभी पता चला है कि पंचायत की उस जमीन तक पहुंचने वाले रास्ते पर गैरकानूनी कब्जा हो गया है, लेकिन वे फिलहाल इस कब्जे को छुड़ा नहीं सकते। वे अब कार्रवाई अमल में जरूर लाएंगे और सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे।