होशियारपुरः सिंगड़ीवाला बाइपास के पास एक थार रॉक्स और होंडा कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कारों को नुक्सान पहुंचा है। मौके पर राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही थाना मॉडल टाउन के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब एक होंडा कार सिंगड़ीवाला से फगवाड़ा बाइपास की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही थार गाड़ी से उनकी टकर हो गई। हादसे के बाद रोड के दोनों तरफ जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि थार गाड़ी पंजाब की प्रसिद्ध सूफी गायिका हसमत सुल्ताना की है, जिसमें 4 लोग सवार थे। इस हादसे में किसी भी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन हादसे में एक रेहड़ी को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में गाड़ियां भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बाताया चंडीगढ़ होशियारपुर बाईपास पर दोनों कारों की आमने-सामने टक्कर हुई है। जिसमें 5 लोगों को मामूली चोटें आई है। फिलहाल सभी ठीक है। मौके पर दोनों कारों को टो कर लिया गया है और पुलिस थाने रखाया गया है। मामले में सामने आया है कि होंडा कार चालक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था कि अचानक सामने से थार आ गई। जिससे दोनों में टक्कर हुई है। दोनों कारें लोकल ही है। दोनों पक्षों को सुबह थाने बुलाया गया है जिसके बाद दोनों चालकों के बयान दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।