प्रिंकल के पिता ने पुलिस अफसर पर गाज गिरना बताया गलत
लुधियाना। शहर में जूता कारोबारी प्रिंकल पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में कुछ पहले एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने CIA-2 के इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। उस पुलिस अधिकारी पर आरोप लगा रहा था कि उसने फायरिंग की सीसीटीवी वायरल की है। यह मामला पूरे शहर में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रिंकल के परिवार ने मीडिया से कही ये बात
वहीं, इस मामले में प्रिंकल का परिवार मीडिया के समक्ष आया। इस दौरान मीडिया से को जानकारी देते हुए प्रिंकल के पिता सतनाम सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी पर गाज गिराना बिल्कुल सही नहीं है। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के समय जब प्रिंकल पर फायरिंग हुई उसके काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
वायरल वीडियो बारे बताया कि पुलिस ने जब डीवीआर कब्जे में लिया था तो उससे पहले ही सीसीटीवी प्रिंकल के फ्रेड सर्कल और परिवार के पास थी। कई लोगों की दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे है। सिंह ने कहा कि CIA इंस्पेक्टर से उन्हें किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। यह भी पता चला है कि कई लोगों ने वीडियो भी मौके पर बनाई है। इसलिए किसी एक व्यक्ति पर आरोप लगाना गलत है।
इस वजह से सीसीटीवी बनी लोगों में चर्चा का विषय
घटना की सीसीटीवी चर्चा की विषय इसलिए बनी क्योंकि उस वीडियो में बदमाश प्रिंकल पर सीधी फायरिंग करते दिखा रहे है। वहीं प्रिंकल भी अपने बचाव में क्रास फायरिंग कर रहे हैं। इस बीच बदमाश सड़क पर पिस्टल फेंक कर भागते हुए भी नजर आ रहे है। जिसको लेकर ये वीडियो चर्चा की विषय बनी हुई है। पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर करने मामले में एक और सीसीटीवी सीमने आई है। इससे पहले 4 सीसीटीवी सामने आई थी। सामने आई सीसीसीटी दुकान के अंदर की है।
