लुधियानाः खन्ना में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ तब टूट पड़ा जब वार्ड नंबर – 24 में धर्मशाला वाली गली में स्थित घर में 5 दिन में 2 बच्चों की मौत हो गई है, जिससे शहर में हड़कंप मच गया है। मरने वालों में एक डेढ़ साल और 5 साल का बच्चा शामिल है। दोनों की खेलते-खेलते उल्टियां और लूज मोशन लगने से तबीयत खराब हो गई थी, जिनका इलाज करवाया गया लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व वार्ड के कांग्रेस इंचार्ज अमन कटारिया ने मामले की शिकायत सीएम भगवंत मान, सेहत मंत्री और डीजीपी को भेजते हुए तुरंत जांच करवाने की मांग की है। मरने वालों में डेढ़ साल के बच्चे अंश और 6 साल के बच्ची कीर्ति की मां गीता ने रोते हुए बताया कि दोनों बच्चों को उल्टी और लूज मोशन की दिक्कत हुई थी, उनका इलाज भी करवाया गया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका है। बच्चों की दादी कुसुम ने बताया कि पिछले वीरवार को डेढ़ साल के पौते की मौत हुई थी। आज 6 साल की पौती की मौत हो गई है। दोनों बच्चों को खेलते खेलते उलटी और लूज मोशन की शिकायत हुई थी। वह बच्ची को सरकारी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर नहीं मिला, तो एक निजी अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां बच्चों के डाक्टर के पास ले जाने को कहा गया। इसके बाद बच्ची को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया।
कुसुम ने बताया कि कई बार घर के मालिक को सफाई करवाने को कहा, लेकिन सफाई नहीं हो पाई है। वह बहुत गरीब परिवार से हैं, रोते हुए दादी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले एक पौते की मौत हो चुकी है, उनका तो परिवार ही उजड़ गया।
वार्ड इंचार्ज कटारिया ने बताया कि उक्त घर में 7 से 8 प्रवासी परिवार किराए पर रहे हैं, जिस घर में वह लोग रहते हैं उस घर में बहुत ही गंदगी फैली हुई है, पानी भी साफ नहीं आ रहा है। उन्होंने खुद घर के मालिक को बार-बार घर में सफाई करवाने को कहा था, लेकिन घर के मालिक ने किरायेदारों को सफाई करवाने को कहा। दोनों में से किसी ने भी सफाई नहीं करवाई, जिसका नतीजा यह हुआ है कि बीमार होने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई है। प्रशासन को जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उधर, नगर कौंसिल के ईओ गुरबख्शीश सिंह ने कहा कि उनके ध्यान में मामला आया है। वह नगर कौंसिल की टीम को मौके पर भेजेंगे। घर की सफाई ना करवाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।