अमृतसरः हमीदपुरा छेहर्ता में पुरानी रंजिश के चलते 6 हमलावरों ने एक जवान पर तेज हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक सतनाम सिंह को तुरंत इलाज के लिए गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सतनाम सिंह ने बताया कि करीब 2 महीने पहले उसकी कार और नरायनगढ़ निवासी डिंपल की कार में हल्की टक्कर हो गई थी। उस समय दोनों के बीच काफी बहस हुई, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को सुलझा दिया था। उसके अनुसार डिंपल ने यह रंजिश नहीं छोड़ी।
सतनाम ने कहा कि वीरवार रात लगभग 10 बजे जब वह इंडिया गेट बायपास से अपनी एक्टिवा पर घर जा रहा था, तब डिंपल, मनजीत सिंह, सक्तर सिंह, जसपिंदर सिंह जस्स और 2 अनजान युवकों ने उसे घेर कर तेज हथियारों से हमला कर दिया। हमले के दौरान उसके सिर, माथे और नाक की हड्डी में गंभीर चोटें आईं। इलाके के लोगों और परिजन ने उसे अस्पताल पहुंचाया और चौकी पुलिस को सूचित कर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि 5 दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस ने न तो हमलावरों को गिरफ्तार किया है और न ही उनके बयान दर्ज किए हैं। इस सिलसिले में पुलिस अधिकारी जसविंदर सिंह ने कहा कि शिकायत दर्ज हो चुकी है और हम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट आते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
