लुधियानाः जिले के Orison Hospital में स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां महिला का अस्पताल में ईलाज करवाने परिवार आया था और ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 72 वर्षीय जसवीर कौर के रूप में हुई है। हैरानी की बात यह है कि महिला का शव किसी और मरीज को अस्पताल के स्टाफ की ओर से दे दिया गया। इस मामले को लेकर परिवार मीडिया के सामने आया है। जहां उन्होंने बताया कि बच्चों के कनाडा से वापस आने पर इंतजार में अस्पताल में रखा हुआ शव अस्पताल के स्टाफ की ओर से बदल दिया गया।
इस मामले को लेकर परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर इल्ज़ाम लगाए। परिवार का आरोप है कि स्टाफ से जब उन्होंने अपने परिजन के शव को लेकर बात की तो पता चला कि दूसरे परिवार की ओर से संस्कार भी कर दिया गया। परिवार की ओर से कहा जा रहा है कि वह अपने बच्चों के कनाडा से वापस आने पर संस्कार करने के लिए महिला की लाश अस्पताल में रखवाई गई थी। जब वह लाश लेने अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके पारिवारिक सदस्य की लाश किसी और ने ले ली है और उसका संस्कार कर दिया गया।
इस पर उन्होंने रोष व्यक्त किया और अस्पताल के अंदर विरोध करने के लिए ज़मीन पर बैठ गए। वहीं मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को भी दे दी गई है। मृतक महिला के पति ने कहा कि हमें शक है कि इन्होंने बॉडी के अंग निकालकर बेच दिए हैं। हमें हमारी बॉडी दी जाए। डॉक्टरों ने हमें अंतिम क्रियाओं से भी महरूम कर दिया है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उधर, अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि मैनेजमैंट ये जांच कर रही है कि किस स्तर पर गलती हुई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।