हत्या के 4 दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी का खुलासा नहीं हो पा रहा, परिवार में रोष
लुधियानाः घाटी मोहल्ले के युवक कार्तिग बग्गन की हत्या मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी का सार्वजनिक खुलासा नहीं हो पा रहा। परिवार और दलित समाज में काफी रोष पाया जा रहा है। जिसको लेकर घाटी मोहल्ला में दलित समाज ने अहम बैठक बुलाई है। बैठक में दलित समाज के समस्त नेतागण और समाज सेवी पहुंचेगे। बता दें कि शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने कार्तिग बग्गन पर सुंदर नगर चौक में गोलियां चला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। घटना को आज 4 दिन हो गए है। परिवार ने कार्तिक के शव का पोस्टमार्टम तक नहीं करवाया।
कार्तिक के पिता के बयानों पर पुलिस ने 3 लोगों पर FIR जरूर दर्ज कर ली है। इन तीनों युवकों के नाम कुख्यात गैंगस्टर शुभम मोटा, गगन गिल और टोनी चौहान है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवक जरूर हिरासत में लिए है लेकिन अभी तक इस हत्याकांड को पुलिस पूरे तरीके से सुलझा नहीं पाई। जिस कारण लोगों में रोष है।
आज की बैठक में दलित समाज किसी बड़े संघर्ष का ऐलान कर सकता है। हत्यारों की सीसीटीवी तक पुलिस के हाथ लग चुकी है। जिसमें हत्यारे कार्तिक का पीछा करते हुए भी नजर आ रहे है। कार्तिक की पुरानी रंजिश के कारण इन हत्यारों ने हत्या की है। उसके शरीर पर 4 गोलियां लगी है।
सूत्रों मुताबिक पता चला है कि पुलिस ने कई गैंगस्टरों की सूचियां बनाई है जिनके साथ कार्तिक के मतभेद थे। ये गैंगस्टर उसे सोशल मीडिया पर भी धमकियां देते थे। कार्तिक परिवार का वह इकलौता बेटा था। पुलिस अब सोशल मीडिया भी खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि कार्तिक की किन लोगों के साथ ज्यादा रंजिश रही है। बता दें कि करीब ढ़ाई वर्ष पहले भी बेंजमन रोड पर कुछ बदमाशों ने कार्तिक पर गोलियां चलाई थी। गनीमत रही थी कि उस समय उसका बचाव हो गया था और गोली उसकी जांघ में लगी थी।