लुधियानाः त्योहारों के सी़ज़न के बीच स्वास्थ्य विभाग खाने वाले सामान में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त दिखाई दे रहा है। ताज़ा मामला लुधियाना से सामने आया है। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस कार्रवाई के तहत सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहो रोड पर एक दूध की डेयरी की जांच की, जहां उन्हें करीब डेढ़ क्विंटल गलत तरीके से बनाया गया पनीर मिला।
मामले की जानकारी देते हुए सेहत अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा ओर हमें जानकारी मिली थी की राहों रोड़ पर मिलावटी सामान बेचा जा रहा है। जहां हमने छापेमारी कर मिलावटी पनीर को नष्ट कर दिया। सेहत अधिकारी से पनीट को उठा ले जाने वाली वायरल फोटो के बारे में बताते हुए बताया कि व फोटो अधूरी है। हमने सारे पनीर को एक गड्ढे में फेंक दिया गया उस पर मिट्टी डालकर उसे नष्ट कर दिया गया था।