मोगाः दुकान पर बैठी महिला से लूट की घटना सामने आई है। तीन लोग महिला को पहले हिप्नोटाइज करते है फिर उसे अपनी बातों में उलझाकर हाथ में पहनी सोनी की अंगूठी उतारकर ले जाते है। जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए तक बताई जा रही है। घटना मोगा आरिया स्कूल के पास की है। जहां महिला मनियारी की दुकान पर बैठी हुई थी। लूट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
दुकानदार ने बताया कि वह कल शाम को खाना खाने के लिए घर गया था और दुकान पर उसकी माता बैठी थी। दुकान पर एक बाबा टाइप युवक आया और उसने डेरा राधा स्वामी का एड्रेस पूछा और चला गया। कुछ देर बाद ही एक युवक व महिला दुकान पर आए। रुमाल लेने की बात कहीं। माता रुमाल दिखा रही थी कि वह बाबा दोबारा आ गया। जो लोग रुमाल लेने आए थे उन्होंने कहा कि बाबा बहुत ही तपस्वी ओर करनी वाले है उन्होंने मेरी माता को हाइपोटाइज कर दिया और माता की उंगलियों में डाली अंगूठियां निकाल ली। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए। जिनके चेहते साफ सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहे है। मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है।