लोगों ने पुलिस के काम में डाली बाधा, की दुकान में बंद करने की कोशिश
पटियालाः नाभा में कपड़ों की दुकान Dutt Collections पर पुलिस ने रेड की। इस दौरान पुलिस ने कपंनी की शिकायत पर नकली Adidas कंपनी का सामान बेचने को लेकर दुकानदार पर एक्शन लिया है। लेकिन इस दौरान दुकानदार के हक में आए अन्य लोग आ गए, जिसके बाद थाना कोतवाली की पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए व्यापार मंडल के प्रधान सहित 45 व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए राजेश यादव और राजिंदर ने कहाकि वह कंपनी की ओर से आए है।
जहां उन्हें पता लगा कि दत्त क्लेक्शन दुकान है, जहां कंपनी का नकली सामान बिक रहा है। जिसके बाद उन्होंने एसएसपी को मामले की शिकायत की। जिसके बाद वह थाना कोतवाली पुलिस के एसएचओ के साथ दुकान पर गए। इस दौरान दुकान से भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया गया। वहीं थाना प्रभारी प्रिंसप्रीत ने बताया कि एसएसपी पटियाला से ब्राडेंड कंपनी के कॉपी राइट के मामले में शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर नंबर 37 कॉपी राइट की धारा 65, 63 के तहत थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद वह दुकान पर दत्त क्लेक्शन पर रेड करने गए। जहां कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर रेड की।
जहां कंपनी का भारी मात्रा में नकली सामान बरामद हुआ। इस दौरान वहां पर अन्य दुकानदार आ गए और पुलिस को धमकी देने लगे। जिसके बाद उन्होंने पुलिक दी दुकान की मौजूदगी में बाहर से दुकान का शटर गिराना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ने अनुसार दुकानदार पुलिस टीम को धमकी देते हुए कहने लगे कि वह उनके इलाके में कैसे कार्रवाई कर सकते है और वह कौन होते है सामान ले जाने वाले। इस दौरान मुलाजिमों के साथ उन्होंने हाथापाई की और सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की। जिसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को बंदी बनाने की कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा एफआईआर नंबर 38 के तहत 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए गए, जिनमें से 7 बायनेम लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।