पठानकोटः जिले में क्रशरों के नाम पर फर्जी वसूली करने के मामले में पुलिस ने 2 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग क्रशरों के नाम पर फर्जी क्यू फॉर्म बनाकर बिल वसूल रहे थे। पुलिस इस गिरोह के एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं दूसरे को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी का 3 दिन का रिमांड लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने कंप्यूटर, लैपटॉप व अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। दरअसल, पुलिस काफी समय से एक ऐसे गिरोह व उसके सरगना की तलाश कर रही थी जो खनन से निकली रेत व बजरी के नकली क्यू-फॉर्म बनाकर पंजाब ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बेच रहे थे, जिसमें वह पंजाब सरकार ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर सरकार को भी लाखों रुपए का चूना लगा रहे थे।
यह एक पूरा गिरोह था, जिसके 9 सदस्यों को पठानकोट पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। इस सारे काम के मास्टरमाइंड आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि इन दोनों ने एक ऐसी साइड बनाई जो पंजाब सरकार की माइनिंग साइड से मेल खाती थी और साथ ही एक स्कैनर भी बनाया था जिसे स्कैन करने पर सही साइड की पहचान हो जाती थी। कोई भी उन्हें चुनौती नहीं दे सकता था। और पठानकोट पुलिस इस मामले की लंबे समय से जांच कर रही थी। पुलिस ने अब इस गिरोह के दो मास्टरमाइंडों को गिरफ्तार कर लिया है, एक पंजाब से और दूसरा जम्मू-कश्मीर से। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।
एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि कुछ महीने पहले पठानकोट पुलिस ने रेत और बजरी से भरे तीन ट्रकों को जब्त किया था और जब उनके बिल चेक किए गए तो उनके क्यू फॉर्म फर्जी पाए गए जो पंजाब सरकार की डिजिटल साइड से मेल खाते थे, जिसके चलते इस पूरे मामले की जांच के दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के दौरान इसके दो मास्टरमाइंड का पता चला था, जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे काफी सामान भी बरामद किया गया है, जिन्हें अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी खुलासे हो सकते हैं।