बरनाला : शहर के वार्ड नंबर 22 प्रेम नगर में बड़ा धमाका हो गया। इस दौरान 2 किलोमीटर दूर तक लोगों को धमाके की आवाज़ सुनाई दी। घटना को लेकर इलाके में दहशत फैल गई। यह धमाका उस समय हुआ जब एक पुराना तेल का ड्रम, जिसे मालिक ने स्क्रैप डीलरों को बेच दिया था, उसे गैस कटर से काटा जा रहा था। धमाके से ड्रम में आग लग गई और नज़दीकी दुकानों की खिड़कियां-शिशे टूट गए, कई दुकानों में दरारें भी आ गईं। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रही, जिससे बड़ा जान-माल का नुकसान होने से बच गया।
फायर विभाग ने इस घटना के लिए गंभीर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है और लोगों से अपील की है कि ऐसी वस्तुओं को काटने या खोलने से पहले सावधानी बरतें और फायर विभाग को सूचित करना आवश्यक है। इस हादसे ने इलाके के निवासियों को सावधान कर दिया है कि ऐसी वस्तुओं के साथ लापरवाही न बरती जाए।