बठिंडा: जिले के गांव जीदा में धमाके होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, धमाके उसी घर में हुए है जहां 3 दिन पहले धमाके हुए थे। आज जब फॉरेंसिक यूनिट और बम निरोधक दल ने घर में जांच करने पहुंची, तो अचानक दो और धमाके हुए।
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3 दिन पहले एक घर में ब्लास्ट हुआ था। इस दौरान पुलिस को कुछ विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। जिसकी जांच करने आई बम विस्फोटक टीमें उस सामग्री को नष्ट कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह धमाके वाली जगह के आस-पास न जाएं ताकि नुकसान से बचा जा सके।
बता दें कि 11 सितंबर को जीदा गांव में 19 साल के लॉ के छात्र गुरप्रीत सिंह के द्वारा ऑनलाइन विस्फोटक सामान ऑर्डर किया गाया था। जिसका इस्तेमाल करते समय विस्फोट हो गया था। इस दौरान गुरप्रीत सिंह खुद भी घायल हो गया था। जिसका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे के बाद उसके पिता जब घर में सामान इकट्ठा कर रहे थे तो एक और धमाका हुआ और वह भी घायल हो गया।
वहीं इस मामले का पता चलते ही सभी एजेंसियां तुरंत एक्टिव हो गई। बताया जा रहा है कि प्राथमिक जांच में गुरप्रीत सिंह के मोबाइल से आतंकवादी मसूद अजहर का नंबर मिलने से मामले में नया मोड़ सामने आया है।
स्थानीय पुलिस और जांच एजेंसियां गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है।