होशियारपुर। जिले में देर रात एलपीजी टैंकर में आग लगने से धमाका हो गया। दरअसल, मंडियाला गांव के पास एक एलपीजी टैंकर के फटने से फैली गैस के कारण पूरा गांव आग की लपटों में बदल गया।
अब तक इस हादसे में लगभग 100 लोगों के झुलस जाने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां आवागमन रोक दिया है और गांव के घरों में आग में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। हादसे के गवाह गुरमुख सिंह ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब टैंकर एक वाहन से टकराने के बाद पलट गया। जैसे ही टैंकर पलटा, उसमें धमाका हुआ, इसलिए लोगों को लगा कि बम धमाका हुआ है।
लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही टैंकर से गैस लीक होने लगी। जैसे ही गैस ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया, एक घर में आग लगने से पूरा गांव आग की लपटों में तब्दील हो गया। सावधानी के तौर पर, होशियारपुर-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। झुलसे हुए लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान पीड़ितों के उपचार के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह दुखदाई घटना है, इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। वहीं हादसे के बाद गैस फैलने से लोग घरों को छोड़कर 3 से 4 किलोमीटर दूर डेरों में चले गए हैं। घटना में लोगों के हुए नुकसान का मुआवजा देने का कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया है।