लुधियानाः जिले के जनकपुरी में देर रात करीब 11 बजे शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गई एक्साइज विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार एक्साइज टीम को सूचना थी कि इलाके में कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी का कारोबार कर रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों को दबोचने के लिए टीम ने इलाके में रेड की। इस दौरान एक्साइज टीम को बदमाशों ने घेर लिया और उनसे मारपीट करनी शुरू कर दी। विभाग की टीम के कर्मी ने बताया कि मारपीट करने वाले 20 से 25 लोग मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने उन पर हमला किया।
इस घटना में उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। इस हमले में करीब 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। दो लोगों को सीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया है। वहीं एक पुलिस कर्मी का सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया गया है। पुलिस कर्मी की वर्दी हमलावरों ने फाड़ दी है। जानकारी देते हुए पुलिस कर्मी सुखदेव सिंह ने कहा कि देर रात वह एक्साइज टीम के साथ जनक पुरी इलाके में रेड करने गए थे।
कुछ लोगों पर शराब तस्करी का शक था। जैसे ही उन्होंने चैकिंग के लिए गाड़ी रोकी और कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ करनी शुरू की। तभी 20 से 25 युवकों ने उनकी टीम पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने गालियां देते हुए हाथों में पहने कड़े व नुकीली चीजों से हमला किया। सुखदेव ने कहा कि हमलावरों ने उसके थप्पड़ जड़ दिए और वर्दी खींच कर फाड़ दी। किसी तरह उन लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
रेड टीम के मुताबिक उन्हें कुछ हमलावरों के नाम पता चले है जिनकी पहचान फरियाद आलम, गबरू, तनवीर आलम और एक सब्जी विक्रेता विकास, अफरोज आलम और अशरफ अली के रूप में हुई है। वह संबंधित पुलिस चौकी को इन युवकों के नाम देंगे ताकि इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर इन्हें वेरिफाई करवाया जा सके। सुखदेव के मुताबिक सन्नी और सूफियान नाम के दो लड़के घायल है जो कि उनके साथ रेड टीम में शामिल थे। इस घटना की उन्होंने जानकारी सीनियर अधिकारियों को भी दे दी है। वहीं थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन आती पुलिस चौकी जनकपुरी में भी सूचित कर दिया है।