लुधियाना: जिले के लोहारा गांव मे एक्साइज विभाग ने छापा मारा है। इस दौरान टीम ने जसपाल बांगड़ नामक के घर से नकली शराब की पेटियों बरामद की है। एक्साइज विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त गांव मे एक तस्कर महंगी शराब की खाली बोतलों में नकली शराब भर कर सप्लाई करता है।
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक्साइज विभाग ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर तस्कर के घर पर दबिश दी। रेड करने पर विभाग ने शराब बोतलें जब्त की है। वही पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।