मोहालीः एक्साइज विभाग की टीम द्वारा खरड़ के हॉस्पिटल रोड पर औचक छापेमारी कर जांच करने का मामला सामने आया है। इस दौरान हॉस्पिटल रोड स्थित 2 ढाबों पर बिना किसी वैध लाइसेंस के ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। मौके से विभिन्न ब्रांड की शराब की कई बोतलें बरामद की गईं, जिन्हें एक्साइज विभाग ने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी देते एक्साइज डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर ने बताया कि वह कमिशन, एडिशनल कमिशन और डिप्टी कमिशन के निर्देशों पर लगातार जांच कर रहे हैं और अवैध रूप से ढाबों पर शराब परोसने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी के तहत हॉस्पिटल रोड पर स्थित संजय फिश कॉर्नर और इसी के साथ अन्य फिश कॉर्नर पर विभाग ने छापेमारी की। वहां पर बिना लाइसेंस शराब परोसी जा रही थी जो कि कानूनन अपराध है जिसके चलते विभाग ने शराब की बोतले जब्त की गई। उन्होंने बताया कि ढाबों पर बिना लाइसैंस शराब बेचना अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से ढाबा संचालकों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विभागीय अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की चेकिंग लगातार जारी रहेगी ताकि अवैध शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि इस तरह के अवैध ढाबों पर शराब का सेवन न किया जाए।