लुधियानाः जिले में अवैध रूप से शराब पिलाने के मामले में आबकारी विभाग एक्शन मोड में आ गया है। आबकारी विभाग द्वारा लगातार अहातों और रेस्टोरेंट्स के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं अब शिंगार सिनेमा रोड पर मशहूर पॉपुलर चिकन कॉर्नर पर आबकारी विभाग की टीम ने रेड की। जहां विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर लोग सरेआम शराब का सेवन करते पाए गए जिसके बाद मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
ईस्ट की एसीएक्स डॉ. शिवानी गुप्ता ने जानकारी देते बताया की ईआई नवदीप सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ संयुक्त रूप से शिंगार सिनेमा रोड स्थित पॉपुलर चिकन पर औचक चेकिंग की । टीम जब अंदर दाखिल हुई तो वहां रेस्टोरेंट के भीतर कई व्यक्ति अवैध रूप से शराब पी रहे थे। मालिक के पास कोई भी लाइसेंस नहीं था कि वह वहाँ किस प्रकार का नशा या शराब पिला सके। नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग ने तुरंत एक्शन लिया।
आरोपी गगनदीप सिंह मालिक पॉपुलर चिकन पर पंजाब आबकारी अधिनियम 1914 की धारा 68 के तहत कार्रवाई। पुलिस डिवीजन नंबर-3 में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने दो-टूक कहा है कि शहर में किसी को भी अवैध रूप से शराब परोसने या पिलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आने वाले दिनों में इस तरह के चेकिंग अभियान और तेज किए जाएंगे और उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
