अमृतसरः संदिग्ध परिस्थितियों में 2 दिन से लापता पूर्व सैनिक मृत अवस्था में मिलने का मामला सामने आया है। वह रविवार को गांव में अपने भाई के घर से सुल्तानविंड स्थित अपने घर के लिए निकला था और अब उनकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मामला अमृतसर के छेहरटा थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके से है। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए गोपाल सिंह ने बताया कि रविवार को उसका भाई स्वर्ण सिंह उससे मिलने के बाद भाई मंझ रोड स्थित अपने घर के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा जिसके बाद गोपाल सिंह ने इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद आज सूचना मिली कि भाई का शव लावारिस पड़ा मिला है। उन्होंने कहा कि शव देखकर लग रहा है कि भाई स्वर्ण की हत्या की गई है, क्योंकि उसका हाथ कटा हुआ था और उसे चाकू घोंपकर घायल किया गया था। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, लावारिस हालत में शव बरामद हुआ है जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार के बयान लेकर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।