पटियालाः जिले में बीते दिनों सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के साथ पंजाब पुलिस के कुछ कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट के मामले में लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। वहीं इस मामले में आज पटियाला के मिनी सचिवालय के सामने पूर्व सैनिकों द्वारा धरना लगाया गया। दूसरी ओर इस घटना को लेकर बीजेपी नेता परनीत कौर, पूर्व सैनिकों के साथ, डिप्टी कमिशनर (डी.सी.) को एक मांग पत्र देने पहुंची।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो हुआ वह गलत है, कोई भी इसे माफ नहीं करेगा। वहीं स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला का इस मामले को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के बयान पर थाना सिविल लाइन में एक नई एफआईआर दर्ज कर ली गई। कर्नल के बयान में उन पुलिस अधिकारियों के नाम हैं, जिन्होंने उन पर हमला किया और हमले में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका भी बताई। वहीं, आरोपी सभी पुलिसकर्मियों का पटियाला से बाहर ट्रांसफर भी कर दिया गया है।
वहीं इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। मामले की जांच एसपीएस परमार के नेतृत्व में होगी। कर्नल के परिवार को सुरक्षा भी दी गई है। एसआईटी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, पंजाब, एसपीएस के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। कमेटी में संदीप मलिक, आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होशियारपुर और मनप्रीत सिंह पीपीएस, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, एसएएस को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।