अमृतसरः पंचायती चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मियां तेज हो गई है। हर तरफ लोग विकास कार्य को लेकर बात कर रहे है। हर किसी के मन में है कि वह किसे गांव का सरपंच बनाए जो बिना किसी भेदभाव गांव का विकास करवा सके। गांव में हर चौहारे पर लोग सरपंच चुनाव को लेकर चर्चा करते दिख रहे है। वहीं अमृतसर के गांव मत्तेनंगल से सरपंची के लिए निर्मल सिंह का नाम सामने आया है। निर्मल सिंह का कहना है कि लोगों के प्यार के चलते वह गांव में सरपंची का चुनाव लड़ रहे है। गांव की समस्या को वह प्राथमिकता पर हल करने के लिए हर समय तैयार है।
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि गांव के विकास को लेकर वह एक ईमानदार सरपंच चुनना चाहते है। उनका मानना है कि वह उसी को सरपंच चुनेंगे जो उनके गांव का विकास करवाएगा। गांव में इस समय बहुत सी समस्याए है और बहुत से विकास कार्य अधूरे पड़े है। उन्होंने कहा कि गांव में इस समय सबसे बड़ी जरूरत खेल स्टेडियम की है, ताकि नौजवानों को नशे से दूर रख खेलों के प्रति जोड़ा जा सके। इसके अलावा गांव में साफ पीने वाले पानी की टंकी की भी जरूरत है, ताकि लोगों को हर समय बिना रुकावट पानी मिल सके।