फिरोजपुर: पुलिस और गैंगस्टरो के बीच मुकाबले का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार इस एनकाउंटर मे दो गैंगस्टर गंभीर रूप से जख्मी हुए है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से चार पिस्तौल भी बरामद किए है।नाकाबंदी के दौरान रोकने पर गैंगस्टरों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों तरफ से 10 से 12 राउंड गोलियां चली।
बीते दिन पार्षद पर गोलियां चलाने के मामले में पकड़े गए आरोपी संलिप्त थे। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया जा रहा है।