होशियारपुरः गढ़शंकर के गांव बारापुर के पास पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। मुठभेड़ में एक के घायल होने की खबर है। जानकारी देते दलजीत सिंह खाख, डीएसपी गढ़शंकर ने बताया कि दो संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिली थी, जिसके संबंध में गांव बारापुर के पास नाका लगाया गया था। जहां इन्हें रुकने का इशारा किया तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर गोली लगी और एक पुलिस जवान का बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने से बचाव हो गया। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इन बदमाशों की पहचान करनगज पाल कन्नू बसि निवासी बजिद, हरियाणा के होशियारपुर और सिमरनप्रीत सिमु इब्राहिमपुर के तौर पर हुई है। जिसमें सिमरनप्रीत घायल है। डीएसपी गढ़शंकर ने बताया कि करनगज पाल कन्नू पर असलहा का और सिमरनप्रीत पर हत्या के मुकदमें दर्ज है, दोनों जमानत पर बाहर आए हुए थे। जिसके बाद वह कोई बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।