अमृतसरः जिले को अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस विभिन्न अभियान चलाकर बदमाशों को काबू करती रहती है। वहीं राज्य को नशा मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा चलाए नशे के खिलाफ युद्धा अभियान तहत भी पुलिस पूरी मुस्तैद दिख रही है। हाल ही में पुलिस ने 8 किलो हेरोइन के मामले में नामजद आरोपी धर्मेंद्र सिंह उर्फ सोनू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में काबू आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी रिमांड के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, पिछले दिन अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने 8 किलो हेरोइन पकड़ने के मामले की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। अब पुलिस अमृतसर के मजीठा रोड पर दूसरी खेप बरामद करने के लिए लेकर आई थी। इसी दौरान पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आरोपी ने पुलिस पर फायर किए जिसके जवाबी हमले में तस्कर धरमिंदर सिंह उर्फ सोनू घायल हो गया जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी की रिमांड हासिल करने के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।