बरनालाः जिले के हंडिया गांव में स्थित जी माल में बिजली ठीक करने आए एक प्राइवेट कर्मचारी के साथ हादसा हो गया। दरअसल, कर्मचारी की करंट लगने के कारण मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि करंट लगाने का कारण जी माल के जेनरेटर में लापरवाही से चलाए गए बैक करंट का आना है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय कालां सिंह पुत्र मघर सिंह, निवासी रोडा फाटक बरनाला के रूप में हुई है। काला सिंह पिछले 13 वर्षों से प्राइवेट तौर पर बिजली का काम कर रहा था। इस मौके पर मृतक काला सिंह के पारिवारिक सदस्यों, मां, भाभियों, पति-पत्नी और बच्चों के सहित लोगों द्वारा जी माल बाहर प्रदर्शन किया गया और गेटों को बंद कर दिया।
परिजनों ने जी माल के प्रबंधकों के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। इस मौके पर प्रदर्शन करते हुए मृतक काला सिंह की मां, भाभियों और चश्मदीदों ने बताया कि पिछले रात ही काला सिंह को जी माल की बिजली सप्लाई के लिए बुलाया गया था। वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर यहां जी माल में पहुंचा था। काला सिंह के साथी ने बताया कि काला सिंह ने बिजली ठीक करने से पहले मुख्य बिजली सप्लाई काट दी और हाथ लगाकर चेक भी किया कि बिजली अभी नहीं आ रही है।
उसके बाद वह खंभे पर चढ़ गया, लेकिन जी माल की लापरवाही के चलते बिजली जेनरेटर चला दिया गया, जिसका बैक करंट आ रहा था। इस दौरान काम कर रहे कालां सिंह को करंट का तेज झटका लगा और वह बिजली के खंभे से नीचे गिर गया। इसके बाद शोर मचाने के बावजूद जी माल का कोई भी प्रबंधक नहीं पहुंचा। आधा घंटा काला सिंह तड़पता रहा। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
चश्मदीदों और परिवार के सदस्यों ने रोते हुए कहा कि यदि समय रहते उन्हें इलाज के लिए लाया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने मांग की कि बिजली सप्लाई बंद थी लेकिन जेनरेटर चलाने में हुई बड़ी लापरवाही के कारण उनके पुत्र की मौत हुई है। ऐसे में परिवार ने जी माल के खिलाफ और उनके बेटे काला सिंह को बुलाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की करने की मांग की है। इस घटना को लेकर बड़े स्तर पर गरीब बस्ती की तरफ से जी माल के प्रबंधकों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, जो आधी रात तक चलता रहा।
मृतक के परिवार के सदस्यों ने कहा कि मृतक कालां सिंह के दो बच्चे हैं जिसमें एक 13 साल की बेटी और 6 साल का लड़का है। उनकी कहा कि उनके बेटे का पालन-पोषण कैसे होगा, जब कि मृतक अपने घर का इकलौता कमाने वाला था। इस मामले को लेकर जब पुलिस प्रशासन से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि एक बिजली कर्मचारी की मृत्यु का मामला सामने आया है। परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके उचित कार्रवाई की जाएगी।