गाड़ी से अवैध हथियार बरामद, मामला दर्ज
अमृतसरः तरनतारन से अकाली दल वारिस पंजाब के उम्मीदवार मदीप सिंह के चुनाव इंचार्ज सुखदेव सिंह की कार अमृतसर के बटाला रोड पर रहस्यमय हालात में आग लगने से जल गई। मामला तब सामने आया जब कार पूरी तरह जल चुकी थी और सुखदेव सिंह घायल हालत में मिले। उन्हें पहले अमनदीप अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत देखते हुए लुधियाना डीएमसी रेफर कर दिया गया। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन रवींदर पाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस को वेरका थाना के जरिए सूचना मिली थी कि बटाला रोड पर एक मिंतेरो कार को आग लगी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया गया। मौके से घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। पुलिस जांच के दौरान जली हुई कार की तलाशी ली गई, जिसमें से एक 32 बोर का बिना नंबर वाला रिवॉल्वर मिला, जो पहली नज़र में अवैध पाया गया। इस संबंध में थाना वेरका में मामला दर्ज किया गया है।
डीसीपी संधू ने कहा कि हालांकि सोशल मीडिया पर इस घटना को राजनीतिक हमला दिखाया जा रहा है, पर पहली नज़र में किसी हमले के सबूत नहीं मिले। कार साइड पर खड़ी मिली, हैंडब्रेक लगी हुई थी और कोई सीधा टकराव या बाहरी हमले के निशान नहीं मिले। उन्होंने कहा कि मामले की जांच वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से की जा रही है। FSL टीमों ने मौके से सैंपल इकट्ठे कर लिए हैं और अब बैलिस्टिक विशेषज्ञों को भी जांच के लिए बुलाया गया है। डीसीपी संधू ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच चल रही है, और सच्चाई सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।