पटियालाः पंजाब में चुनाव आयोग ने नाभा के बीडीपीओ बलजीत कौर का तबादला कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल की शिकायत चुनाव आयोग द्वारा यह कार्रवाई की गई है। कहा जा रहा है कि बलजीत कौर एनओसी नहीं दे रही थी जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। उधर, बलजीत कौर की एक वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें वह सभी पार्टियों को कह रही थी उनके पास उम्मीदवार नहीं है। फिलहाल अकाली दल की शिकायत पर बीडीपीओ का तबादला कर दिया गया है।