चंडीगढ़ : राज्य में चुनाव कमिश्नर राज कमल चौधरी ने जिला परिषद की पंचायत समिति चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य में सरकारी कर्मचारियों के तबादले और नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। इस संबंध में आयुक्त ने मुख्य सचिव केपी सिन्हा समेत सभी डिप्टी कमिश्नरों और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र जारी किया है। उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर को चुनावों की घोषणा से पहले पंजाब सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक बदलाव किए थे।
अब जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन पत्र 4 दिसंबर तक भरे जाएंगे जबकि 14 दिसंबर को मतदान होगा। चुनावों के कारण नगर निगम क्षेत्रों को छोड़कर बाकी स्थानों पर चुनाव प्रतिबंध लागू है। इस कारण सरकार कोई भी तबादला या नियुक्ति नहीं कर सकती। यदि किसी का तबादला अत्यंत आवश्यक हो तो उसे अनुभागीय आयुक्त से स्वीकृति लेनी पड़ेगी।