लुधियाना/अमृतसरः पंजाब में मौसम में एकदम आए बदलाव के बाद प्रतिदिन धुंध गहरी होती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से सूर्य देव भी लोगों के साथ आख मिचोली खेल रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की भी संभावना है। ठंड के साथ ही अमृतसर में पर्यटक घनी धुंध के दौरान गुरुनगरी गुरुनगरी पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में आकर माथा टेक रहे हैं और गुरु घर की खुशियां प्राप्त कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर इस मौसम के बदलाव के बाद देशभर में होजरी का मैनचेस्टर कहा जाने वाला महानगर लुधियाना सूना पड़ता जा रहा है। कारोबारियों के मुताबिक इस बार मौसम में देरी से बदलाव आने के कारण और चीन से कपड़ा आने के कारण व्यापार काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। इसका दूसरा कारण ये भी है कि शहर में बढ़ रहे अपराधों के कारण भी दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापारी भी यहां आने से डर रहे हैं।
व्यापारियों ने सरकार से अपील की है कि हर चीनी उत्पाद को भारत में बंद किया जाए ताकि दुकानदार कुछ मुनाफा कमा सकें। लुधियाना के मोचपुरा बाजार में एक होजरी की दुकान पर खाली बैठे एक व्यापारी ने बताया कि बाजार में चाइनीज कपड़ा बहुत ज्यादा आ रहा है, जो देशी कपड़ों के मुकाबले सस्ता है जिस कारण ग्राहक चीनी कपड़ों की मांग करते हैं। इसी वजह से स्थानीय लुधियाना में बने गर्म कपड़ों की मांग लगातार कम होती जा रही है।
समूह व्यापारियों ने सरकार से चीनी सामान को भारत में बंद करने की अपील की है और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी बाजारों में स्थायी रूप से पीसीआर लगवाने की भी मांग की है ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और बाहरी राज्यों से आने वाले ग्राहकों को कोई परेशानी न हो।