मोहालीः चंडीगढ़ से सटे पंजाब के नयागांव में पटियाला की राव नदी में पानी उफान पर आने की वजह से मेन सड़क ही धंस गई है। बुधवार को हुई मूसलाधार वर्षा से ट्राईसिटी (चंडीगढ़-पंचकूला-मोहाली) में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। सड़कों पर जलभराव होने से लोग जाम में फंसे रहे। पानी के तेज बहाव से पटियाला की राव नदी ने सड़क में कटाव हुआ। 20 फुट की सड़क 3 फुट की रह गई है। पानी का बहाव कम न हुआ तो पटियाला की राव नदी सड़क की मिट्टी को काटकर नयागांव में घुस सकती है। इसकी वजह से कुमाऊं कालोनी, दशमेश नगर, विकास नगर सहित कई अन्य इलाकों में भारी नुकसान की संभावना है।
नदी के पानी से चंडीगढ़ सेक्टर-12 स्थित पीजीआई में भी काफी नुकसान हो सकता है। चंडीगढ़ में सुखना लेक, पंचकूला और मोहाली में घग्गर नदी, मोहाली के नया गांव में पटियाला की राव नदी समेत शहर से गुजरते नालों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। पानी का बहाव तेज होने पर तटबंध टूटने का डर है, जिससे भारी नुकसान हो सकता है। प्रशासन ने अगले तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने सतर्कता बरते हुए चंडीगढ़ में पहले ही स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी, जिसे बढ़ाकर अब सात सितंबर तक कर दिया गया है। पंचकूला में भी सुबह 7 बजे जिला उपायुक्त ने छुट्टी की घोषणा कर दी।
स्कूलों की तरफ सूचना में देरी की वजह से बच्चे स्कूल पहुंचे। सुबह स्कूल भी खुले। इसी दौरान सेक्टर-4 में एक प्राइवेट स्कूल के बाहर स्कूली बच्चों से भरी कार पर अचानक भारी भरकम पेड़ गिरा। इस घटना में कार में सवार 6 बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा होने के बाद ने सख्ती दिखाई तो 11 बजे सभी स्कूलों को छुट्टी करनी पड़ी। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
नदी और नालों के किनारों पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है, लोगों को पास जाने पर पाबंदी है। मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। अगले तीन दिन बारिश का दौर ऐसे ही रहने का पूर्वानुमान है। मोहाली जिले में अब तक लगभग 7000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जयंती माजरी, गुड़ा, कसौली, करौंदेवाल और भगिंडी जैसे पांच गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्यों पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाई जा रही है।