बठिंडाः पंजाब में लगातार बारिश के कारण हादसे हो रहे है। कई गांव पानी में डूब चुके है। सरकार की ओर से पंजाब के सभी जिलों को आपदा घोषित कर दिया गया है। वहीं अरविंद केजरीवाल द्वारा केंद्र से राहत पैकेज की मांग भी की जा रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण 5 गरीब परिवारों के घर की छतें गिर गईं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के मैना बस्ती में ये सभी गरीब परिवार रहते है।
दरअसल, पिछले दो-तीन दिनों से बठिंडा में बारिश होने के कारण हादसे होने की घटनाएं सामने आ रही है। एक तरफ जहां पंजाब के गांवों में बाढ़ ने फसलों को बर्बाद कर दिया है और परिवारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं दूसरी तरफ बठिंडा की बारिश गरीब परिवारों के लिए आफत बन गई है।
मैना बस्ती की गली नंबर 3, 4, 5, 6 और 9 में रहने वाले गरीब परिवारों के घरों की छतें गिर गईं। गनीमत यह रही कि कोई जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर का सारा सामान मिट्टी के मलबे में दबकर बर्बाद हो गया। इन 5 गरीब परिवारों में एक अपाहिज परिवार और एक विधवा बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं। पंजाब सरकार और प्रशासन से परिवारों ने मदद की गुहार लगाई है।