फिरोजपुरः भारी बारिश से सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिससे फिरोजपुर के गांव हबीब के साथ लगे धुसी बांध के किनारे पर कट लग चुका है और काफी जमीन सतलुज दरिया में बह चुकी है। बातचीत के दौरान गांववासियों ने बताया कि सतलुज नदी का बहाव काफी तेज है। जिससे धुसी बांध के साथ लगी जमीन पर कट लगना शुरू हो गया है। सतलुज नदी के साथ काफी जमीन खाली थी जहां धान की बिजाई की जाती है, लेकिन दरिया के बढ़े जलस्तर से काफी हिस्सा गायब हो चुका है।
गांववासियों का कहना है कि यह कट लगातार बढ़ रहा है। यदि पानी धुसी बांध के साथ लगा रहा तो जहां बांध को नुकसान होगा, वहीं कई गांवों के साथ-साथ फिरोजपुर शहर को भी बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन के कई अधिकारीयों को सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई भी मौके पर स्थिति जानने के लिए नहीं पहुंचा है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो भारी नुकसान हो जाएगा। ओमप्रकाश ने बताया कि 2 से 3 दिन हो चुके है ढाह लग चुकी है, लेकिन प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा नुक्सान हो सकता है।