पठानकोटः पहाड़ों में हो रही बारिश से मैदानी इलाकों में नदियां और नहरें उफान पर हैं, जिसके चलते रंजीत सागर डैम और शाहपुरकंडी डैम पर भी पानी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है। आने वाले दिनों में अगर बरसात जारी रहती है तो पानी खतरे के लेवल तक पहुंच सकता है। अभी स्तिथि नियंत्रण में है।
इस संबंधी चीफ ऑफिस में हेड क्वार्टर रणजीत सागर डैम लखविंदर सिंह से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि बारिश के कारण रणजीत सागर डैम झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और वर्तमान में इसका स्तर 505 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि हम 527 मीटर तक के खतरे के स्तर को स्टोर कर सकते हैं और इसके साथ ही हम जहां रणजीत सागर डैम पर बिजली पैदा कर रहे हैं, वहीं हम शाहपुरकंडी डैम की झील में अतिरिक्त पानी भी स्टोर कर रहे हैं और पंजाब और जम्मू-कश्मीर को भी दे रहे हैं। फिलाहल किसी भी तरह की कोई खतरे वाली बात नहीं है। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बढ़ते जलस्तर को देखते नदियों नालों से दूरी बनाकर रखे।