मानसिक रूप से चल रहा था परेशान, 174 के तहत की कार्रवाई
-पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया
-पत्नी के छोड़ जाने से रहता था परेशान, पंक्चर की दुकान चलाता था मृतक
मोगाः मानसिक परेशानी के चलते एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान रंजीत सिंह गांव बुग्गी पूरा के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार रंजीत सिंह मुस्लिम परिवार से है औऱ साइकिल पंक्चर की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी छोड़कर चलेगी गई है। जिससे वह अक्सर परेशान रहता था।
इस चलते उसने मोगा-लुधियाना रेल मार्ग पर सुबह ट्रेन के आगे कूद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही परिवार को जब सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। परिवार का रो-रोकर बुरा है। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच समाज सेवा सोसायटी के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस ने परिवार के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। गांव वासी के मुताबिक यह काफी मानसिक तौर पर परेशान रहता था और उसके चलते इसने जीवन लीला समाप्त कर ली।