अमृतसरः पंजाब में लगातार बारिश होने के कारण बुताला की ड्रेन ने नदी का रूप ले लिया है। इसके बारे में गांव वासियों ने कहा है कि गांव नौरंगपुर, जोधे, गाजीवाला और बलसरा के किसानों की फसल ड्रेन के पानी के नीचे आ गई है और यह बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। जहां किसानों की फसलें खराब हो रही हैं, वहीं लोगों के घर गिर रहे हैं। पंजाब के हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे राज्य को आपदा प्रभावित घोषित किया है।
दूसरी ओर बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पंजाब भर के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे। आदेशों में कहा गया कि प्रदेश इस समय दशकों की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। भारी मानसूनी बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी के कारण कई जिलों में व्यापक बाढ़ आ गई है। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, और आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।