कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी-डल्ला रोड पर एक भयानक सड़क हादसे का मामला सामने आया है जिसमें 2 कारों की जोरदार टक्कर में 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी अनुसार, घायल लोग माघी के पवित्र मौके पर सुल्तानपुर लोधी के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल के दर्शन करके लौट रहे थे। इसी बीच डल्ला रोड पर अचानक 2 कारों की टक्कर हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
अमरजीत सिंह ने बताया कि वह काला सिंगिया के निवासी हैं। वह गुरुद्वारा सुल्तानपुर लोधी में माथा टेकने जा रहे थे कि डल्ला रोड पर धुंध होने के चलते उनकी कार सामने से आ रही अन्य कार से टकरा गई जिससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई हैं, लेकिन ऐतिहात के तौर पर घायलों को अस्पताल में दिखाया गया है। हादसे में किसी की गलती नहीं थी, बस धुंध के कारणों दोनों को गाड़ियां दिखी नहीं और हादसा हो गया।
वहीं सिविल अस्पताल के ईएमओ डा. आकाशदीप शर्मा ने बताया कि उनके पास सड़क हादसे के घायल आए थे जिनमें से कुछ लोगों को उपचार दे दिया है, परन्तु एक को सिविल अस्पताल कपूरथला रेफर कर दिया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।