अमृतसरः जिले की विधानसभा क्षेत्र अजनाला में रावी दरिया का धुंसी बांध टूटने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी के किनारे बसे गांव घोनेवाल, मासीनंगल और बेदी छन्ना में पानी घुसने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। गांववासी अपने घरों को लॉक करके, छतों पर सामान चढ़ा कर घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि जान बचाना सबसे पहली प्राथमिकता है, इसलिए वे अपनी रोजी-रोटी के साधन और घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कर रहे हैं।
प्रशासन की टीमें मौके पर निगरानी कर रही हैं और हालात पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए प्रयासरत हैं। बता देंकि बरसात के चलते ब्यास और हरिके हेडवर्क्स में जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण तरनतारन के कई गांवों में 2 से 3 फीट बरसाती पानी जमा हो गया। तरनतारन के गांव दियो बाठ 66 केवी बिजली घर और 66 केवी लाखना बिजली घर में बरसात का पानी घुस गया।
जबकि कई बिजली घरों की चार दीवारी में दरार आने से बिजली घरों के अंदर बनी ट्रंच में पानी भर गया है। उनमें पड़ी एक्सएलपी केबल के अंदर पानी भर गया। वहीं बिजली घरों और गांवों की बिजली बंद करनी पड़ी। तरनतारन के एसई इंजीनियर मोहत्तम सिंह का कहना है कि बरसाती पानी बिजली घरों में घुस गया है, जिसके कारण गांवों और बिजली घरों की बिजली बंद कर दी है।