पठानकोट: मौसम में आए अचानक बदलाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जिले के सिविल अस्पताल पठानकोट में इन दिनों खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। अस्पताल के ओपीडी में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में आई ठंडक और सूखी हवा के चलते वायरल इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, छोटे बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को इस समय खास सावधानी बरतने की जरूरत है।
डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम के अनुसार गर्म कपड़ों का प्रयोग करें, बिना जरूरत बाहर निकलने से बचें और बुजुर्गों व बच्चों को ठंड से बचाव के उपाय करें। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि खुद से दवा न लें। डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेने से बीमारी बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी गलती बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है, इसलिए लापरवाही न बरतें।