मोहाली : फेज-1 में अस्पताल के निकट गाैशाला में चारा काटने की मशीन में दुपट्टा फंसने से टीचर की मौत हो गई। महिला की पहचान 51 वर्षीय अमनदीप कौर के रूप में हुई है। मृतक महिला साइबर क्राइम डीएसपी रुपिंदर कौर सोही की कजिन थीं और खरड़ के देसू माजरा के मां शिमला होम्स में फ्लैट में रहती थीं। अमनदीप कौर चंडीगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका थीं। उनकी एक बेटी है कनाडा में रहती है और हादसे की खबर मिलते ही भारत लौट रही है।
Read in Punjabi:-
ਮੁਹਾਲੀ ਦੀ ਗਊਸ਼ਾਲਾ ’ਚ ਦਰਦਨਾਕ ਹਾਦਸਾ, ਚਾਰਾ ਕੱਟਣ ਵਾਲੀ ਮਸ਼ੀਨ ’ਚ ਫਸਣ ਨਾਲ ਅਧਿਆਪਕਾ ਦੀ ਮੌਤ
#PunjabNews: गौंशाला में चारे की मशीन में आने से DSP की रिश्तेदार की मौत
NEWS:https://t.co/Tf9eI1Fes8 pic.twitter.com/PCQ35awMb0— Encounter India (@Encounter_India) August 18, 2025
बताया जा रहा है कि अमनदीप कौर पहली बार फेज-1 के गौ अस्पताल में गाय को चारा डालने के लिए आई थी। दरअसल, अमनदीप कौर जब सुबह गाय अस्पताल में गाय को चारा डालने आई तो उन्होंने एक तसला चारा उठा कर गाय को डाल दिया था। दूसरा तसला उठाने गई तो उनका दुपट्टा आरा मशीन की मोटर में फंस गया। सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला।
अमनदीप कौर जब जमीन पर गिर गई तो वहां मौजूद लोगों ने आरा मशीन को बंद किया और अमनदीप कौर को अस्पताल में भर्ती करवाया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मशीन में दुपट्टा आने पर तेज झटका लगने से अमनदीप की गर्दन की हड्डी टूट गई और उनकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस का कहना है परिवार को सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जब पंजाब में किसान आंदोलन चल रहा था। उस समय वह भी किसानों के पक्ष में खड़ी हुई थी।