मोगाः थाना कोट इसे खां के अधीन आते गांव में जागो के दौरान युवकों द्वारा 12 बोर की बंदूक से फायरिंग करने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। दरअसल, वीडियो में डीजे पर चल रहे गीतों के दौरान नौजवानों द्वारा बंदूके कंधों पर लटकाई हुई थी। जबकि एक अन्य वायरल वीडियो में ढेर सारे खोल दिखाए गए है। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी ने एक्शन ले लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए धर्मकोट के डीएसपी रमनदीप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसके बाद थाना कोट इसे खां की टीम ने एक्शन लेते हुए 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। व्यक्तियों की पहचान हैरी और रवि के रूप में हुई है।
डीएसपी ने कहा कि इस मामले में 4 से 5 अज्ञात व्यक्तियों को नामजद किया गया है, जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद उक्त व्यक्तियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों पाने जाने वाले व्यक्तियों के असलहा लाइसेंस रद्द करवाए जाएंगे।