फरीदकोटः नशे के कोहड़ को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी के चलते पुलिस टीम द्वारा विभिन्न अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हाली ही में पुलिस की टीम ने आप्रेशन कासो के तहत नशा तस्करी के लिए मशहूर फरीदकोट के आंबेडकर नगर में दबिश दी। इस दौरान टीम का नेतृत्व डीएसपी फरीदकोट तरलोचन सिंह द्वारा किया गया। पुलिस टीम ने मोहल्ले के कई घरों के चप्पे-चप्पे की छीनबीन की और कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई।
डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि युद्ध नशेयां विरुद्ध तहत हमे भरपूर सफलता हासिल हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने कई नशा तस्करों को अब तक जेल में डाल दिया है और अब उनकी जो भी संदिग्ध चीजे और नशा है उनको कब्जे में लेने के लिए इस तरह के आप्रेशन चलाए जाते हैं ताकि इस नशे के कोहड़ को जड़ से खत्म किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आज अंबेडकर नगर में ऑपरेशन कासो के तहत चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस इलाके के लगभग सभी ड्रग डीलर या तो पकड़े जा चुके हैं या फिर उन्होंने ड्रग्स बेचना बंद कर दिया है। इस अवसर पर मोहल्ला निवासियों ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अब उनके मोहल्ले में 90 प्रतिशत नशे पर रोक लग गई है तथा मोहल्ले निवासियों को शांति मिली है।