लुधियानाः बाड़ेवाल रोड पर गाड़ियों की टक्कर को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए। जानकारी अनुसार दिवाली की रात DSP जतिंदर चोपड़ा की कार की अन्य कार से टक्कर हो गई, जिससे उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, दूसरे राहगीर की कार को भी नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद उनकी बीच सड़क दंपती से बहस हो गई। टक्कर लगने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
DSP जतिंदर चोपड़ा की गाड़ी की ट क्कर, बीच सड़क दंपती से हुई कहासुनी#DSPJatinderChopra #RoadRage #CarAccident #ViralVideo #PunjabNews #EncounterNews #DSP #JatinderChopra #CoupleArgument #RoadIncident #LatestUpdate #BreakingNews pic.twitter.com/y8U8DNtvhT
— Encounter India (@Encounter_India) October 21, 2025
मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष बीच सड़क पर ही एक-दूसरे से उलझ गए। इसके बाद कार सवार व्यक्ति वीडियो बनाने लगे। पहले DSP के भाई ने बहस की। थोड़ी देर में DSP भी आ गए और भड़क गए। इस दौरान वह अपशब्द कहते भी सुने गए। वहीं DSP जतिंदर चोपड़ा ने कहा कि कार की टक्कर हुई थी। इस दौरान सामने वाले ने वीडियो बनाई, जिस वजह से ये विवाद हो गया।
जानकारी के अनुसार, कार सवार व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जा रहा था। बाड़ेवाल रोड पर उसकी कार डीएसपी जतिंदर चोपड़ा की कार से टकरा गई। डीएसपी अपने भाई के साथ जा रहे थे। टक्कर लगते ही डीएसपी और उनके भाई नीचे उतर आए। व्यक्ति और उसकी पत्नी भी कार से बाहर आए गए और दोनों में जमकर कहासुनी शुरू हो गई। इस दौरान लोगों ने किसी तरह मामला शांत करवाया।