बठिंडाः बिना लाइसेंस चल रहे स्पा सेंटर पर डीएसपी हीना गुप्ता ने टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान एक ग्राहक को भी गिरफ्तार किया है। DSP हीना गुप्ता ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि स्पा सेंटर के आड़ में गलत काम किया जा रहा है और सेंटर के पास किसी भी तरह का कोई लाइसैंस नहीं है।
जिसके बाद टीम तैयार कर आज छापेमारी की गई है। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। स्पा सेंटर के मैनेजर और एक ग्राहक को सिविल लाइन थाना पुलिस जांच के लिए ले गई है। मामले की जांच की जाएगी। मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा और दोषियों को सजा दी जाएगी।