मोहालीः पुलिस से रिटायर हुए सब इंस्पेक्टर को लेकर डीएसपी ने अलग अंदाज में विदाई दी। जिसके बाद अब यह विदाई सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, सब इंस्पेक्टर को विदाई के दौरान गाड़ी में बैठाने के लिए डीएसपी ने गाड़ी का दरवाज़ा खोला। मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह की रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए डीएसपी हर सिमरन सिंह बिल्ल ने यादगार पार्टी रखी थी। इस दौरान पहले सब इंस्पेक्टर के लिए पुलिस के टैग का केक काटा गया।
इस दौरान जिस गाड़ी में सब इंस्पेक्टर ने घर जाना था, उसे पहले फूलों से सजाया गया और जब सुरजीत सिंह को गाड़ी में बैठाया जाने लगा, तो डीएसपी ने खुद गाड़ी का दरवाजा खोला और सब इंस्पेक्टर को गाड़ी में बिठाया। जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने गाड़ी को धक्का देकर सब इंस्पेक्टर को विदाई दी। इस विदाई पार्टी की अब शहर में हर कोई चर्चा कर रहा है। वहीं इस दृश्य को देखकर सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह की आंखें भी भर आईं थी। दरअसल, सब इंस्पेक्टर ने सोचा नहीं था कि उन्हें ऐसी विदाई पार्टी डीएसपी की ओर से दी जाएगी।